Assam

वयोवृद्ध पत्रकार बैकुंठनाथ गोस्वामी के निधन पर दिलीप सैकिया ने व्यक्त किया शोक

BJP

गुवाहाटी, २४ अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ पत्रकार बैकुंठनाथ गोस्वामी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने एक बयान में कहा कि वरिष्ठ पत्रकार के निधन से असम के पत्रकारिता क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

सैकिया ने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और उनके जीवनभर के उल्लेखनीय योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि गोस्वामी ने अग्रदूत, दैनिक जन्मभूमि और साप्ताहिक नीलाचल जैसे प्रमुख असमिया समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अंग्रेज़ी दैनिक न्यूज़ स्टार में अपनी संपादकीय दक्षता का परिचय दिया।

सैकिया ने यह भी बताया कि प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (यूएनआई) के बिहार ब्यूरो प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद गोस्वामी ने विभिन्न विषयों पर पांच प्रमुख पुस्तकें लिखकर पाठकों को समृद्ध और मार्गदर्शित किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top