Uttar Pradesh

आम आदमी पार्टी की पहचान लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ना : दिलीप पाण्डेय

मीडिया से बात करते आआपा के यूपी सह प्रभारी दिलीप पाण्डेय

लखनऊ, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और उत्तर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पाण्डेय ने शनिवार को लखनऊ की उत्तर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की पहचान ही आम लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ना है। इसी संघर्ष ने पार्टी को देश की सबसे तेजी से बढ़ती राजनीतिक ताकत बनाया है। अब उत्तर प्रदेश में ‘हर घर संपर्क अभियान’ के तहत गांव-गांव, घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के विचारों को पहुंचाना और एक मजबूत संगठन तैयार करना होगा।

यूपी सह प्रभारी दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा और जम्मू कश्मीर में जिस विचार के साथ पार्टी आगे बढ़ी है, उसी राह पर उत्तर प्रदेश की जनता को चलना होगा। जिस तरह झाड़ू की तीलियां एकजुट होकर गंदगी साफ करती हैं, उसी तरह अगर हमारे कार्यकर्ता एकजुट रहेंगे तो ही उत्तर प्रदेश में बेहतर बदलाव संभव होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इरम रिज़वी, प्रदेश प्रवक्ता इस्मा जहीर, जिला महासचिव ज्ञान सिंह कुशवाहा, पी के बाजपेई, बलराम साहनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर सपा नेता अफजल के नेतृत्व में आफताब अंसारी, शब्बीर अहमद, सुजीत शर्मा, सद्दाम, रामभुज, राजकुमार वर्मा सहित कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top