Uttar Pradesh

डीलर ओवर की मनमानी बंद कर शासनादेश का पालन करें : दिलीप चतुर्वेदी

सम्बोधित करते दिलीप चतुर्वेदी

-फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की बैठक में डीलरों के ओवररेटिंग टैगिंग के खिलाफ जोरदार विरोध

-सभी ने एक स्वर में लिया संकल्प, अगले माह से ओवर रेट पर उर्वरक न उठाने का लिया निर्णय

प्रयागराज, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रयागराज जिले के बारा स्थित एक गेस्ट हाउस में शनिवार को फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की बैठक भाजपा जिला मीडिया प्रभारी व उर्वरक एसोसिएशन अध्यक्ष दिलीप कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई। यमुनापार के सभी ब्लॉकों से पहुंचे सैकड़ों फुटकर विक्रेताओं ने खाद की ओवर रेटिंग, टैगिंग और डबल आईडी के साथ टैगिंग मे भी ओवर रेटिंग जैसी अनियमितताओं के खिलाफ आवाज़ बुलंद की। सभी विक्रेताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि एसोसिएशन के प्रत्येक निर्णय में सभी सदस्य पूरी मजबूती से साथ रहेंगे।

यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने दी। उन्होंने बताया कि डीलर शासनादेश के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराएं और सही रेट पर सेल करें। उन्होंने चेतावनी दी कि ओवर रेटिंग व टैगिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चतुर्वेदी ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह की चेतावनी के बावजूद डीलर मनमाने दामों पर यूरिया, एनपीके, डीएपी बेच रहे हैं, जिससे खुदरा दुकानदार मजबूर होकर ऊंचे दाम पर बेचने के आरोप झेलते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि “हमारा उद्देश्य टकराव नहीं, बल्कि समुचित व पारदर्शी व्यापार है।”

जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जो भी डीलर या रिटेलर ओवर रेटिंग करेगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में राकेश कुशवाहा (आयोजक), उपाध्यक्ष राहुल केसरवानी, रईस अहमद, मनोज केसरवानी, सुशील कुमार, राकेश कुमार, अनुज तिवारी, मान सिंह यादव, बृजेश कुमार, विजय केसरवानी, विजय बहादुर, पुष्पेंद्र तिवारी, अमित सिंह, इंद्रजीत, सुरेश सहित पूरे यमुनापार के विभिन्न ब्लाकों से सैकड़ों विक्रेता उपस्थित रहे और एकजुट होकर न्याय की मांग दोहराई।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top