Uttar Pradesh

सदुपुरा से रेढर तक जर्जर सड़क बनी परेशानी का सबब, ग्रामीणों में रोष

खराब सड़क

सड़क सुधारने पर ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी

उरई, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम सदुपुरा से रेढर तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में है। करीब 12 किलोमीटर की इस सड़क में जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे आवागमन करने वाले ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण महेश, कुलदीप और राम प्रसाद ने बुधवार को बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की मांग जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कुछ माह पहले मरम्मत कार्य पर पीडब्ल्यूडी के लाखों रुपये खर्च किए लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

शिवनी बुजुर्ग के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवराज कुशवाहा ने बताया कि सड़क कई वर्षों से खराब है और इस पर ध्यान न देने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। यह सड़क सदुपुरा, सिवनी बुजुर्ग, सिवनी खुर्द, तजपुरा, परासनी, भगवन्तपुरा और रेढर जैसे एक दर्जन गांवों को कोंच-नदीगांव रोड से जोड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में यह सड़क दलदल में बदल जाती है और दुर्घटनाएं हाेती हैं। अब देखना यह है कि अधिकारी कब इस जर्जर मार्ग का सुधार कार्य कराते हैं और ग्रामीणों की समस्या का समाधान होता है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि ग्रामीणाें की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top