Madhya Pradesh

जिस पुलिस पर परिवार को गायब कराने का आरोप उसी थाने में दिग्विजय सिंह ने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज

जिस पुलिस पर परिवार को गायब कराने का आरोप उसी थाने में दिग्विजय सिंह ने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज
जिस पुलिस पर परिवार को गायब कराने का आरोप उसी थाने में दिग्विजय सिंह ने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज

अशोकनगर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में घटित कथित मैला कांड पुलिस की गले की हड्डी बन गया है। मंगलवार को यहां हुए कांग्रेस के प्रदर्शन और गिरफ्तारियों के बाद भी कथित मैला कांड यहां पुलिस की परेशानियां कम नहीं कर रहा है।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह यहां कांग्रेस के न्याय सत्याग्रह में शामिल होने आये अपनी घोषणा के अनुसार सत्याग्रह के बाद उसी शाम को उस युवक गजराज लोधी के मुंगावली थाना अंतर्गत गांव मुंडरा पहुंचे और गांव वालों से चर्चा कर उनके बारे में पूछताछ की। दिग्विजय सिंह का गांव वालों के अनुसार पुलिस पर आरोप कि गजराज सिंह को मैला खिलाने की घटना और उसे न्याय न देने के बावजूद उसे और उसके भाई रघुराज लोधी और उनकी मां को पुलिस द्वारा गायब कर दिया गया है।

उक्त सनसनीखेज घटित वाकिया और अब पुलिस की गले की हड्डी बना गया, जिस पुलिस पर परिवार को गायब कराने का आरोप उसी पुलिस थाने में परिवार की गुमशुदगी रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा दर्ज कराई गई।

रिपोर्ट में दिग्विजय सिंह ने उल्लेख किया कि में और प्रताप सिंह लोधी दोनों मुंडरा गांव गए, जहां गजराज लोधी और उनका भाई, मां परिवार नहीं मिले तो गांव वालों ने बताया कि जीतू पटवारी के विरुद्ध एफआईआर के बाद परिवार गायब है। उल्लेख किया गया कि दबंगो द्वारा गजराज लोधी को मानव मल खिलाने का प्रयास किया गया। जिसको लेकर उनके द्वारा जीतू पटवारी से शिकायत की गई थी। जिस पर जीतू पटवारी की कलेक्टर से बात की ओर आठ दिनों में विवेचना कर प्रकरण दर्ज करने की बात की गई और गरीब परिवार को न्याय दिलाने दबाव बनाया था।

किंतु मुंगावली पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की बजाय जीतू पटवारी पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। उल्लेख किया गया कि चिंता की बात है कि दोनों युवा और उनकी मां घर से गायब हैं, जिसको लेकर गुमशुदगी एफआईआर दर्ज की जाए। उक्त गुमशदगी रिपोर्ट की दिग्विजय सिंह थाने से एक पावती प्रति भी प्राप्त की।

जिले में घटित कथित मैला कांड यहां पुलिस के लिए और परेशानी बड़ा रहा है। जिसको लेकर एक दिन पूर्व ही बड़े स्तर पर पुलिस के विरुद्ध कांग्रेस प्रदेश स्तरीय न्याय सत्याग्रह आंदोलन कर चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top