Haryana

झज्जर : शिक्षा को नई दिशा देने के लिए डिजिटलीकरण समय की मांग : आशीष दहिया

प्रोफेसर आशीष दहिया का अभिनंदन करते कॉलेज प्रबंध समिति के प्रधान अग्रवाल और प्राचार्य डॉक्टर आशा शर्मा।

झज्जर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में गुरुवार को गवर्निंग बॉडी की बैठक का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति के प्रतिनिधि प्रोफेसर आशीष दहिया ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षा के डिजिटलीकरण पर बल दिया।

वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ की गवर्निंग बॉडी की बैठक में महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रगति से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचारों को बढ़ावा देने एवं छात्र हित में निर्णय लिए गए। प्रोफेसर आशीष दहिया ने बैठक में डिजिटलीकरण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावशाली, पारदर्शी एवं सुलभ बनाने के लिए डिजिटल टूल्स का उपयोग समय की आवश्यकता है। उन्होंने तकनीकी नवाचारों को महाविद्यालय में लागू करने की दिशा में सकारात्मक सुझाव दिए।महाविद्यालय के प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने महाविद्यालय के सतत विकास एवं नवाचारों को अपनाने की दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है,बल्कि छात्राओं को आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए सक्षम बनाना भी है।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ मूल्य आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना हमारा ध्येय है। प्रबंधन समिति के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा भावी अध्यापिकाओं कल्याण योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। भावी अध्यापिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने महाविद्यालय के समग्र विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top