Uttrakhand

डिजिटल पत्रकार राजीव प्रतापको नम आंखों से दी विदाई

उत्तरकाशी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डिजिटल पत्रकार राजीव प्रताप का अंतिम संस्कार केदार घाट गंगा तट में किया गया । इस दौरान सैकड़ों लोगों ने नम आंखों के साथ उन्हें विदाई दी।

बता दें कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर स्थित गंगोरी-गर्मपानी के बीच लापता सोशल मीडिया से जुड़े स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप का शव रविवार को जोशियाड़ा झील के बैराज में मिला। रेस्क्यू अभियान की संयुक्त टीम ने शव को बैराज से बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की।

पुलिस के अनुसार गत 18 सितंबर की रात्रि राजीव प्रताप अपने एक दोस्त पुलिस में तैनात सोबन सिंह की कार लेकर ज्ञानसू से गंगोरी के लिए करीब 11 बजे रात रवाना हुआ। अगले दिन सुबह तक जब राजीव नहीं लौटा, तो उसके दोस्त ने इसकी जानकारी पुलिस को देकर इसकी खोजबीन शुरू की। दिन में दोस्त का वाहन भागीरथी नदी में मिला लेकिन राजीव प्रताप गाड़ी में नहीं था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी थी पुलिस ने खोजबीन की लेकिन राजीव प्रताप का कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने एक बार पुनः गहन खोजबीन करने के निर्देश दिये। पुलिस, आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया और जोशियाडा झील में बैराज के पास राजीव प्रताप का शव बरामद किया।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top