Maharashtra

इंस्टाग्राम चैट से शुरू हुआ डिजिटल अरेस्ट, युवक से 16.98 लाख की ठगी

मुंबई, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । पालघर के वाडा तालुका में ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और डिजिटल अरेस्ट का गंभीर मामला सामने आया है। गालतरे थुसालपाड़ा निवासी सागर दलवी (27) ने वाडा पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात महिला ने संपर्क कर मोबाइल नंबर लिया और व्हॉट्सऐप वीडियो कॉल पर नग्न होकर वीडियो रिकॉर्ड किया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। इसी दौरान एक व्यक्ति ने खुद को मुंबई का एसीपी राकेश चव्हाण बताकर पीड़ित को मामले में फंसाने की धमकी दी और मानसिक दबाव बनाया। ठगों ने अलग-अलग स्कैनर भेजकर कुल 16,98,500 रुपये ट्रांसफर कराए। पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह