Delhi

“डिजिटल अरेस्ट” ठगी गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली और उप्र से पांच गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े “डिजिटल अरेस्ट” साइबर ठगी के सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश से पांच आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 40 चेकबुक, 33 सिम कार्ड, 15 कंपनी स्टाम्प, 22 स्टाम्प पेपर, 19 डेबिट कार्ड, 14 पैन कार्ड, 7 डिजिटल सिग्नेचर, एक बैंक स्कैनर, एक कार्ड स्वाइप मशीन और एक लग्जरी कार बरामद की गई है।

मध्य जिले के पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने साेमवार काे बताया कि शिकायतकर्ता महिला के साथ 19 लाख की ठगी “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर की गई थी। पीड़िता की शिकायत के अनुसार उनको एक कॉल मिला जिसमें खुद को एनसीबी अधिकारी बताया गया। उसे डराया गया कि उसका आधार कार्ड आपराधिक गतिविधियों में प्रयोग हुआ है। बाद में एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस उपायुक्त बताकर उसे “सुरक्षा जांच” के बहाने स्काइप आईडी पर जोड़ने को कहा, जहां फर्जी एनसीबी आईडी कार्ड और दस्तावेज दिखाए गए। डर के माहौल में महिला से बैंक विवरण, ओटीपी और पैसे खाते में ट्रांसफर करा लिए गए। इधर पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने मुकुंदपुर दिल्ली से लोकेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने फर्जी कंपनियां खोलने में मदद की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हापुड़ से मनोज चौधरी, ग्रेटर नोएडा से मोहित जैन उर्फ रिंकू, केशव कुमार और शाहदरा से सैफ अली को गिरफ्तार किया।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह गिरोह देशभर में फर्जी कंपनियां और खाते खोलकर साइबर ठगी करता था। पुलिस के अनुसार, इनके बैंक खातों से जुड़े 473 साइबर ठगी की शिकायतें देशभर में दर्ज हैं। जिनमें 24 मामले दिल्ली के ही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top