RAJASTHAN

डिग्गी कल्याण जी लक्खी पदयात्रा के न्योता देने गांवों में पहुंची प्रचार टोली

डिग्गी कल्याण जी लक्खी पदयात्रा के न्योता देने गांवों में पहुंची प्रचार टोली

जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौड़ा रास्ता स्थित ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होने वाली 60वीं श्री डिग्गी कल्याणजी लक्खी पदयात्रा के सफल आयोजन और अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव में चलाया जा रहा है व्यापक जनसंपर्क अभियान दिनों-दिन तेज हो रहा है। पदयात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा ने बताया कि पदयात्रा के लिए अलग-अलग टीम जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में जन संपर्क कर पदयात्रा में सहभागी बनने का आमंत्रण दे रही है। ग्रामीण जनता से आह्वान किया जा रहा है कि वे इस पुण्य यात्रा में सपरिवार सम्मिलित होकर भक्ति, सेवा और परंपरा की इस अमूल्य कड़ी को सशक्त बनाएं।

इन गांवों में हो चुका है जन सम्पर्क

चौमूं, सामोद, शाहपुरा, मनोहरपुर, चंदवाजी, अचरोल, कूकस, आमेर, जमवारामगढ़, आंधी, दौसा, लवाण, तुंगा, बस्सी, नईनाथ धाम, बैनाड़ा, नायला, कानोता और आसपास के गांवों में जनसंपर्क किया जा चुका है। बुधवार को कालवाड़, जोबनेर, बगरू, महला, दूदू, फुलेरा में जनसंपर्क किया जाएगा। प्रचार अभियान 22 जुलाई तक जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top