Uttar Pradesh

डीआईजी कारागार ने लिया जिला कारागार का जायजा

निरीक्षण के दौरान डीआईजी व अन्य का छायाचित्र

कानपुर, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिला कारागार कानपुर में मेरठ परिक्षेत्र के उत्तर प्रदेश महानिरीक्षक (डीआईजी) कारागार एवं कारागार मुख्यालय के अधिकारी सुभाष चन्द्र शाक्य बुधवार को जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कारागार परिसर की सुरक्षा, व्यवस्थाओं और बंदियों से संबंधित विभिन्न सुविधाओं की गहन जांच की।

उन्होंने कारागार की भोजन व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं, बंदियों की बैरकों, स्वच्छता तथा सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने बैरकों की तलाशी भी कराई और किसी भी तरह की अनियमितता की जानकारी लेने के लिए बंदियों से संवाद भी किया। कारागार में सब कुछ सामान्य व संतोषजनक पाया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलेश मौर्य भी मौजूद रहे।

डीआईजी शाक्य ने कारागार में स्थापित सुरक्षा एवं निगरानी उपकरणों, सीसीटीवी सिस्टम, अभिलेखों एवं रजिस्टरों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने सभी जेल कर्मियों को एकत्र कर ड्यूटी के प्रति पूर्ण सजगता, सतर्कता और गंभीरता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कारागार सुरक्षा और अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पाण्डेय, कारागार चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी, जेलर मनीश कुमार, डिप्टी जेलर अरुण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, राजेन्द्र मिश्रा, मौसमी राय और प्रेम नारायण सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप