Maharashtra

महाविकास आघाड़ी में चुनाव आयोग की बैठक को लेकर मतभेद, सोमवार को होगा फैसला

मुंबई, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र में निकाय चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने की मांग को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने को लेकर ही विपक्ष में मतभेद निर्माण हो गया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे को लेकर महाविकास आघाड़ी में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस पर सोमवार को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

विपक्ष के नेता मंगलवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने वाले हैं। हालांकि इस बैठक को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के नाम को लेकर विपक्ष सकते में आ गया है। विपक्ष के प्रतिनिधीमंडल में किस दल का नेता शामिल होगा, इस पर सोमवार को होनेवाली विपक्ष की बैठक में अहम फैसला लिया जाएगा। विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की मानें तो अभी तक तय नहीं हो सका है कि इस बैठक में कौन शामिल होगा। हालांकि इसमें शिवसेना (ठाकरे गुट) और मनसे नेताओं का चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलना तय है। पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर मंगलवार को विपक्ष का एक प्रतिनिधीमंडल राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे और मुख्य चुनाव अधिकारी चोकलिंगम से मिलने जाएगा। कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष हषवर्धन सपकाल के सहयोगियों ने इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने की हामी भरी है। लेकिन कांग्रेस के पुराने व कैडर नेताओं इस बात की जानकारी नहीं है. एनसीपी (शरद पवार) के वरिष्ठ नेता भी इससे अनभिज्ञ हैं. हालांकि उनका कहना है कि इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के नेता शामिल होंगे. लेकिन कौन नेता शामिल होगा, यह अभी तक स्पष्ट नही है.

चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने की घोषणा ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत ने की है। इसका नेतृत्व पार्टी एमएलसी अनिल परब करेंगे। राऊत ने घोषणा की है कि इस बैठक में एनसीपी मुखिया शरद पवार, शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और मनसे प्रमुख राज ठाकरे शामिल होंगे। इस बैठक में सीएम देंवेंद फडणवीस, डीसीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि इस बैठक को लेकर सत्ता पक्ष में कोई दिलचस्पी नहीं है। स्वाभाविक है कि इससे दूर रहेगा. महाविकास आघाड़ी के विपक्षा नेताओं का कहना है कि सोमवार को महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेताओं की अहम बैठक बुलाई गई है। इसमें तय होगा कि प्रतिनिधिमंडल में कौन सी पार्टी का कौन नेता शामिल होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top