Jharkhand

बीएसएनएल के दैनिक भोगी मजदूरों के बकाया वेतन को लेकर हुई वार्ता

वार्ता के दौरान मौजूद पदाधिकारीगण

रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीएसएनएल रांची सर्कल में कार्यरत दैनिक भोगी मजदूरों के बकाया वेतन भुगतान और छंटनी को लेकर बीएसएनएल दैनिक भोगी मजदूर संघ के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालय में वार्ता हुई। वार्ता में मजदूरों की ओर से उनके अधिकारों की मांग मजबूती से रखी गई।

मौके पर बीएसएनएल मजदूर संघ के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि पीएफ विभाग को पत्र भेजा जाएगा, ताकि जमा की प्रक्रिया पूरी हो सके। भवन सिंह ने बताया कि वार्ता में क्षेत्रीय श्रमायुक्त (आरएलसी) ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि ठेकेदार जल्द मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान नहीं करता है, तो बीएसएनएल को बतौर प्रधान नियोक्ता भुगतान का आदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन मजदूरों को काम से हटाया गया है, उन्हें छंटनी लाभ और अन्य बकाया का भुगतान भी बीएसएनएल की ओर से सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो ठेकेदार और बीएसएनएल दोनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मामला श्रम न्यायालय को सौंपा जाएगा।

ठेकेदार ने भुगतान के लिए मांगा समय

उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने शुरू में टालमटोल की कोशिश की, लेकिन अंततः उसने भुगतान करने के लिए समय मांगा। अगली सुनवाई की तिथि 25 जुलाई को निर्धारित की गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीएसएनएल के दैनिक मजदूर भी श्रम विभाग पहुंचे और श्रम पदाधिकारी को अपनी कठिनाइयों से अवगत कराया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि ठेकेदार मजदूरों का बकाया भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में भेजें। उन्होंने सभी मजदूरों से अपील की है कि अगर आगामी 25 जुलाई तक भुगतान नहीं होता है, तो सभी साथी दोपहर तीन बजे श्रम विभाग में एकजुट होकर पुनः प्रदर्शन करेंगे।

संगठन की ओर से बताया गया कि फ्यूचर एजेंसी के तहत कार्यरत मजदूरों के पांच महीने के वेतन का जो भुगतान हुआ है, उसका पीएफ अंशदान अब तक पीएफ विभाग को नहीं भेजा गया है।

बैठक में के महतो, कोषाध्यक्ष, युसूफ अंसारी, अनील पासवान ,शिवजी सिंह, ललन प्रसाद, सिकन्दर आलम, फिरोज, बहादूर प्रसाद सिंह, किसको कुमार, एस एन पांडे, जेवियर एक्का, रणजीत विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में दैनिक मजदूरों और यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top