Uttar Pradesh

विजन 2047 : औरैया में संवाद व कार्यशाला का आयोजन

फोटो
फोटो छात्र अंशुल
फोटो -

औरैया, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश को सन 2047 तक विकसित भारत के रूप में स्थापित करने की दिशा में औरैया में संवाद एवं कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में हुए संवाद सत्र में जनपद नोडल अधिकारी सचिव लोक निर्माण गुर्राला श्रीनिवासुलु, सेवानिवृत्त आईएएस राकेश कुमार द्वितीय, कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार, अभियंता विनोद कुमार श्रीवास्तव और प्रो. अनुराग श्रीवास्तव सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

संवाद के दौरान गुर्राला श्रीनिवासुलु ने कहा कि समस्याओं के साथ उनके समाधान भी सुझाए जाएं ताकि वास्तविक विकास संभव हो। राकेश कुमार द्वितीय ने युवाओं से कहा कि वे विजन 2047 में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। जिलाधिकारी ने नई शिक्षा नीति को परिवर्तनकारी बताते हुए टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर विजन को शासन तक पहुंचाने की बात कही।

छात्र अंशुल दुबे ने कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। आयुषी अवस्थी ने स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी और आत्मरक्षा शिक्षा की मांग की। अमित कुमार ने प्राथमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया। दिव्यांशी ने भ्रष्टाचार पर रोक और न्याय व्यवस्था में सुधार की बात रखी, जबकि सुदीप चौहान ने उच्च शिक्षा में अनुचित शुल्क पर रोक लगाने की मांग की

कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिकों, किसानों और जनप्रतिनिधियों ने विचार रखे। प्रो. उमेश दुबे ने भूमि परीक्षण हेतु प्रयोगशालाओं की स्थापना का सुझाव दिया। डॉ. धर्मेन्द्र ने क्लस्टर खेती और बागवानी को बढ़ावा देने की बात कही। किसान नेता विपिन राजपूत ने फसल बीमा में बाजार भाव के अनुसार क्षतिपूर्ति की मांग की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राकेश कुमार द्वितीय ने कहा कि विजन 2047 केवल विकास का नहीं बल्कि संस्कृति और मानवीय मूल्यों का भी संकल्प है।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top