RAJASTHAN

नेत्र जांच शिविर में पहुंची दीया कुमारी ने कहा हर नागरिक तक पहुंचे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में पहुंची दीया  कुमारी ने कहा हर नागरिक तक पहुंचे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में पहुंची दीया  कुमारी ने कहा हर नागरिक तक पहुंचे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

जयपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 31 स्थित रेगर मोहल्ला में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर में सहभागिता की। यह शिविर ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय समूह एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी नेत्र संबंधी समस्याओं की जांच एवं परामर्श प्राप्त किया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे, जिससे स्वास्थ्य जागरूकता का व्यापक संदेश गया।

इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं को सतत आगे बढ़ाकर प्रत्येक नागरिक के लिए स्वस्थ और समृद्ध जीवन का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top