RAJASTHAN

धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना का लोकार्पण

पीएम मोदी ने किया धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना का लोकार्पण

धौलपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरूवार को बांसवाड़ा से जिले की धौलपुर लिफ्ट सिंचाई एवं पेयजल परियोजना का लोकार्पण किया गया। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि धौलपुर लिफ्ट सिंचाई एवं पेयजल परियोजना में चंबल नदी से प्रतिवर्ष कुल 102.84 एमक्यूएम पानी लिफ्ट किया जाएगा। जिससे धौलपुर के 65, सैपऊ के 25, मनियां के 83 एवं राजाखेड़ा के 83 कुल 256 गांवों के 39 हजार 980 हैक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परियोजना के प्रथम चरण में रबी सीजन में सैपऊ, मनिया, धौलपुर एवं राजाखेड़ा तहसील के लगभग 20 हजार हैक्टेयर रकबे में सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर परिषद धौलपुर के टाउन हॉल में आयोजित हुआ, जो बासवाड़ा में आयोजित समारोह से वर्चुअली जुड़ा रहा। कार्यक्रम में जिले के 184 नव नियुक्त कार्मिकों का अभिनंदन करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सोंपे गए। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने सभी नवचयनित कर्मियों को वेलकम किट प्रदान कर उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ जनसेवा में कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, पूर्व सांसद रामस्वरुप कोली, भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा, डॉ. शिवचरण कुशवाह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एएन सोमनाथ एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top