Assam

धेमाजी बम विस्फोटः असम पुलिस मुख्यालय में शोक सभा आयोजित

असम पुलिस मुख्यालय में आयोजित शोक सभा का दृश्य

गुवाहाटी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम पुलिस मुख्यालय में शनिवार काे धेमाजी में 15 अगस्त, 2004 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दाैरान हुए बम विस्फाेट में शहीद हुए मासूम बच्चों और अन्य लोगों की स्मृति में शोक दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर असम पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह, पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश सिंह, विवेकराज सिंह और प्रशांत कुमार भुइयां, विभिन्न वर्गों के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तथा पुलिस कर्मियों ने शोक दिवस में भाग लिया।

समाज में शांति, सामाजिक-श्रृंखला और सभी श्रेणी के नागरिकों को बीच पारंपरिक सोच बेहतरी के लिए काम करने के साथ ही मानव जीवन और स्थापित मूल्यों के लिए शंका और खतरा पैदा करने वाली अशुभ शक्तियों के विरूद्ध एकजुट होकर प्रतिकार करने के लिए शपथ दिलाया गया। शपथ पाठ सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) प्रणब ज्योति गोस्वामी ने दिलाई।

बता दें कि, गुवाहाटी के धेमाजी स्कूल में 15 अगस्त, 2004 को स्वतंत्रता दिवस के दिन बम विस्फोट हुआ था। घटना में 13 बच्चाें समेत 18 लाेग मारे गए थे। इस घटना के पीछे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) का हाथ था।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top