Uttar Pradesh

ढाेल-नगाड़ों से गूंजा गड़बड़ा धाम

मां शीतला।

– तीस हजार श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दरबार में टेका मत्था

मीरजापुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध मां शीतला गड़बड़ा धाम में सोमवार को आषाढ़ मास की द्वादशी तिथि और माह का अंतिम सोमवार होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लगभग तीस हजार श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दरबार में हाजिरी लगाई और दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

सुबह मंगला आरती के साथ ही मंदिर परिसर घंटा-घड़ियाल और जयकारों से गूंज उठा। भक्तों की भीड़ भोर से ही दर्शन के लिए उमड़ने लगी। सेवटी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालु माला-फूल, जल से भरी लोटिया, नारियल, चुनरी, पूड़ी, लपसी और मिष्ठान लेकर मां के दरबार में पहुंचे।

मंदिर परिसर में महिलाओं ने दर्शन-पूजन के बाद बांस के बर्तनों और श्रृंगार के सामान की खरीदारी भी की। पूरे कार्यक्रम की निगरानी मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ला द्वारा सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हलिया थाने के उपनिरीक्षक श्याम लाल, हेड कांस्टेबल अभिषेक चौबे एवं महिला कांस्टेबल सुमन भारती तैनात रहीं। मंदिर के पुजारी मंगलधारी मिश्र ने जानकारी दी कि लगभग तीस हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में मत्था टेककर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top