
नई दिल्ली, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली उच्च न्यायालय में जजों की नियुक्ति और ट्रांसफर का मामला गरमा गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस बारे में उच्चतम न्यायालय के चीफ जस्टिस (सीजेआई) बीआर गवई और उच्च न्यायालय कॉलेजियम के दूसरे सदस्य जजों को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है।
दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (डीएचसीबीए) ने चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में कहा है कि जजों की तुरंत तुरंत नियुक्ति और ट्रांसफर के दौरान सलाह और पारदर्शिता की काफी कमी देखने को मिल रही है। जजों की नियुक्ति और ट्रांसफर में बार एसोसिएशन की कोई सलाह नहीं ली जा रही है। ये उच्च न्यायालय और वकीलों दोनों के लिए नुकसानदायक है।
दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा है कि उच्च न्यायालय में पिछले दिनों हुई नियुक्तियों और ट्रांसफर से वकील हतप्रभ हैं। वकीलों को लगता है कि इन नियुक्तियों और ट्रांसफर में उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) /संजय
——————-
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
