Uttrakhand

राहुल गांधी को गोली मार देने वाले बयान के विराेध में धस्माना का धरना

देहरादून में धरना देते धस्माना।

देहरादून, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एक टीवी डिबेट के दौासप भारतीय जनता पार्टी के एक प्रवक्ता के राहुल गांधी के सीने पर गोली मारनी चाहिए वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना बुधवार को धरना दिया।

इस मौके पर कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि भाजपा के इस अधिकारिक प्रवक्ता के घिनौने और हिंसात्मक बयान का भाजपा नेतृत्व ने आजतक खंडन नहीं किया और न उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई की। धस्माना ने कहा कि बिहार में भाजपा के ही एक कार्यकर्ता रहे व्यक्ति ने कांग्रेस के मंच पर चढ़ कर प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने पर पूरे देश में भाजपा ने उधम मचा दिया था और जगह-जगह कांग्रेस दफ्तरों पर हमले और प्रदर्शन किए गए, जबकि गाली देने वाले व्यक्ति से कांग्रेस का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं था। धस्माना ने कहा कि भाजपा के एक प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के सीने पर गोली मार देने जैसे हिंसक बयान पर भाजपा का सारा नेतृत्व खामोश है। यानि भाजपा अब देश में नफरत और हिंसा की राजनीति खुले आम करने की योजना पर काम कर रही है।

धस्माना ने कहा कि असली बात यह है कि जब से राहुल गांधी ने देश के सामने वोट चोरी का खुलासा सबूतों के साथ किया है, भाजपा में भारी बौखलाहट है और उनको अब यह डर सता रहा है कि अगर जनता इस वोट चोरी के खिलाफ सड़कों पर उतर आई तो उनका क्या होगा। इसलिए अब उन्होंने अपने बचाव के लिए देश को हिंसा और नफरत की आग में झोंकने की योजना बना ली है, लेकिन देश की जनता ऐसा होने नहीं देगी।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top