दरभंगा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वच्छता कर्मियों की लंबित समस्याओं और मांगों के समाधान की दिशा में आवाज बुलंद करने के लिए 27 अगस्त को अलीनगर प्रखंड के गंदवारा में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यह निर्णय संघ की बैठक में लिया गया।
बैठक में स्वच्छता कर्मियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता कर्मी लंबे समय से स्थायी बहाली, उचित मानदेय, अनुकंपा पर नियुक्ति, पारिवारिक लाभ, ईपीएफ की सुविधा और अतिरिक्त कार्य का समुचित भुगतान जैसी बुनियादी मांगें उठा रहे हैं। बावजूद इसके अब तक सरकार और प्रशासन ने इन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संचालित किया जाएगा।बैठक में संघ के जिला और प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
