Uttar Pradesh

भाजपा सरकार में पीडीए समाज के हक, अधिकार, आरक्षण और वोट का अधिकार छीना जा रहा है: धर्मेंद्र यादव

मंच से संबोधित करते हुए धर्मेंद्र यादव
लोगो को संविधान की शपथ दिलाते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव
धर्मेंद्र यादव को सम्मानित करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष और अन्य लोग

जौनपुर,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आरक्षण दिवस के अवसर पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह में शनिवार को सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर पहुंचे। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं जनप्रतिनिधियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

नगर के होटल रिवर व्यू पहुंचने से पूर्व रास्ते में सपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने 51 किलो की माला, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सांसद का सम्मान किया।

आरक्षण दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में पीडीए समाज के हक, अधिकार, आरक्षण और वोट का अधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत बिहार से हो चुकी है।

यादव ने कहा कि अगर पीडीए समाज एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से नहीं हटाएगा तो संविधान, आरक्षण और वोट का अधिकार पीडीए समाज से छीन लिया जाएगा। उन्होंने 2027 के चुनाव में संविधान, आरक्षण और वोट के अधिकार को बचाए रखने के लिए पीडीए समाज को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने संविधान मान स्तंभ स्थापित करते हुए संविधान की मूल प्रस्तावना पढ़कर उपस्थित लोगों को संविधान बचाने का संकल्प दिलाया। फ्रंटल के साथियों ने चांदी का मुकुट पहनाकर सांसद धर्मेंद्र यादव का सम्मान किया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व सांसद प्रिया सरोज, विधायक तूफानी सरोज, लकी यादव, डॉ रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की जबकि संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top