
कोलकाता, 29 जून (Udaipur Kiran) । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित पीएम-श्री केंद्रीय विद्यालय में ‘फुटबॉल फॉर स्कूल्स’ (एफ4एस) कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के 21 केंद्रीय विद्यालयों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोलकाता जिले के 349 स्कूलों को 2487 फीफा फुटबॉल वितरित किए गए। पूरे राज्य में कुल 88,113 फुटबॉल वितरित किए जाएंगे, जिससे करीब 15 से 16 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा।
आयोजन में केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार, केंद्रीय पोत, जहाजरानी और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार, संयुक्त सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी, मंत्रालय के अधिकारी, गणमान्य अतिथि और वरिष्ठ खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं के खेल कप्तानों ने भी अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पहल के तहत राज्य के विभिन्न स्कूलों में एक साथ फुटबॉल वितरित किया जा रहा है। पूरे देश में लगभग 10 लाख फुटबॉल वितरित किए जाएंगे, जिससे छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और स्कूल स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। एक छोटे से स्कूल में यदि एक फुटबॉल भी पहुंचता है तो वह बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित कर सकता है। कार्यक्रम के दौरान एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच की भी शुरुआत की।
डॉ. सुकांत मजूमदार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति खेल और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा मानती है। यह नीति विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और फुटबॉल जैसे खेल बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में मदद करते हैं।
शांतनु ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की पहल से बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी और उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सकेगा। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ेगी और खेल के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव भी मजबूत होगा।
संजय कुमार ने फीफा के साथ इस साझेदारी के लिए शिक्षा मंत्रालय की सराहना की और कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लाखों छात्रों तक फुटबॉल पहुंचेगा। खेलों के माध्यम से बच्चों में सहभागिता और उत्कृष्टता के प्रति भावना विकसित होती है, जो शिक्षा नीति 2020 के मूल सिद्धांतों से मेल खाती है।
‘फुटबॉल फॉर स्कूल्स’ (एफ4एस) कार्यक्रम फीफा द्वारा शुरू की गई एक वैश्विक पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूलों के माध्यम से छात्रों तक फुटबॉल को पहुंचाना और खेल को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाना है। भारत में इस कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) और भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है। जनवरी, 2025 तक फीफा द्वारा भारत सहित 129 देशों के लिए 9.6 लाख से अधिक फुटबॉल प्रदान किए गए हैं। इससे पहले 2024 में ओडिशा में इस कार्यक्रम की सफल शुरुआत हो चुकी है, और अब पश्चिम बंगाल में इसका विस्तार भारत के स्कूली खेल संस्कृति को नई दिशा देने वाला कदम है।————————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
