HEADLINES

धर्मेंद्र प्रधान ने दी नरेन्द्र मोदी को बधाई: बने देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4,078 दिन के साथ देश के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड बनाया

भुवनेश्वर , 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए लगातार 4,078 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह केवल एक पड़ाव है, उस विशिष्ट यात्रा का जो प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले लगभग 24 वर्षों से राज्य और केंद्र, दोनों स्तरों पर लोकतांत्रिक नेतृत्व के रूप में तय की है।

मंत्री प्रधान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनसेवा और राष्ट्र सर्वोपरि के मंत्र को जीवन में उतारते हुए राष्ट्र सेवा को अपना ध्येय बनाया है। उन्होंने अंत्योदय के सिद्धांत को अपने कार्यों में प्राथमिकता दी है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच सुनिश्चित हो सकी है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज एक ‘प्रधानसेवक’ के रूप में न केवल जनहित और जनकल्याण के लिए सतत प्रयासरत हैं, बल्कि उनका नेतृत्व देशवासियों के विश्वास का प्रतीक बन चुका है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्होंने प्रधानमंत्री को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और महाप्रभु जगन्नाथ से उनकी जनसेवा की यात्रा के सतत जारी रहने की प्रार्थना की।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता महंतो

Most Popular

To Top