HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर धर्मेंद्र प्रधान ने दी शुभकामनाएँ, ‘सेवा पखवाड़ा’ में भागीदारी का आह्वान

भुवनेश्वर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और भगवान श्रीजगन्नाथ से उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।

प्रधान ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि जिस पृष्ठभूमि से प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नेतृत्व संभाला और राष्ट्र की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। उनके नेतृत्व ने जनता के आत्मविश्वास को बढ़ाया है और बीते 11 वर्षों में गरीब, किसान, महिलाएँ, युवा और जनजातीय समाज केंद्र में रखकर एक कल्याणकारी शासन व्यवस्था की नई शुरुआत हुई है।

प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ओडिशा की जनता से अपील की कि वे इस पखवाड़े के दौरान स्वच्छता, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण जैसे क्षेत्रों में योगदान दें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 75 लाख पौधे लगाने, ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास प्रधानमंत्री के लिए सच्चा जन्मदिन उपहार होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता महंतो

Most Popular

To Top