HimachalPradesh

धर्मगुरु दलाई लामा ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति जताई संवेदना

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा।

धर्मशाला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। दलाई लामा ने बरसात में हुए नुकसान के चलते दलाई लामा ट्रस्ट की ओर से प्रदेश सरकार को दान राशि भी भेजी है। वहीं दलाई लामा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर इस वर्ष भारी मानसूनी वर्षा के कारण राज्य के कई हिस्सों में हुई जान-माल की हानि और संपत्ति व बुनियादी ढांचे के अभूतपूर्व विनाश पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, मैं आपके प्रति, अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मुझे पता है कि राज्य सरकार और सभी संबंधित एजेंसियां तत्काल राहत और पुनर्वास कार्य में लगी हुई हैं। राज्य के लोगों के साथ अपनी एकजुटता के प्रतीक के रूप में, मैंने दलाई लामा ट्रस्ट से राहत और पुनर्वास प्रयासों में योगदान के रूप में दान देने का अनुरोध किया है। धर्मगुरु ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, धर्मशाला 65 वर्षों से भी अधिक समय से मेरा घर रहा है। मैं अक्सर राज्य के मुख्यमंत्री को ‘हमारा मुख्यमंत्री’ कहता हूँ। मैं हिमाचल प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों द्वारा इतने वर्षों में मेरे और मेरे साथी तिब्बतियों के प्रति दिखाए गए मैत्रीपूर्ण व्यवहार और आतिथ्य की तहे दिल से सराहना करता हूं। दलाई लामा ने आखिर में प्रदेशवासियों के लिए प्रार्थना और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top