CRIME

धर्मशाला का सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी बना ऑनलाइन ठगी का शिकार, एक करोड़ का लगा चूना

धर्मशाला, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों ने स्टॉक ट्रेडिंग पर लाभांश का प्रलोभन देकर एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को एक करोड़ का चूना लगाया है। जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र के एक सेवानिवृत बैंक अधिकारी ने इस संदर्भ में साइबर थाना धर्मशाला ने शिकायत दर्ज करवाई है। संबंधित व्यक्ति की शिकायत पर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

साइबर थाना में मिली शिकायत के तहत बताया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति पहले भी स्टॉक ट्रेडिंग करता था। जबकि बीते माह ही उसे व्हाटसऐप पर फोन आया। जिसमें उसे स्ट्रॉक ट्रेडिंग पर अधिक लाभांश कमाने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद ऑनलाइन शातिरों ने फेक प्लेटफार्म के माध्यम से उसे व्हाटसऐप पर लिंक भेजा। जिसके बाद संबंधित सेवानिवृत बैंक अधिकारी ने फेक प्लेटफार्म पर स्ट्रॉक ट्रेडिंग का कार्य करने लगा। जिसके बाद पहले इस फेक प्लेटफार्म पर डेढ़ लाख रूपए का लाभ मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद संबंधित अधिकारी ने एक माह में ही करीब 14-15 ट्रांजेकशन करते हुए करीब 1 करोड़ की राशि इस फेक प्लेटफार्म पर लगा दी। जिसके बाद उसे यहां प्लेटफार्म पर लाभ दिखता रहा।

बताया जा रहा है कि इस ट्रेडिंग के तहत ठगी के शिकार हुए अधिकारी ने अपने दोस्त से भी करीब 12 लाख रूपए की राशि ली थी। जब उसने इस लाभ को निकालने के लिए संबंधित ऑनलाइन फेक प्लेटफाॅर्म पर बात की तो उसे इस राशि को निकालने के लिए पहले उसे करीब 25 लाख रूपए की राशि टैक्स के रूप में भुगतान करने की बात कही गई। इस पर प्रभावित व्यक्ति ने उन्हें यह 25 लाख की राशि लाभांश की राशि में से काटने को कहा। जिसको लेकर शातिरों द्वारा उसे सीधे तौर पर यह टैक्स की राशि अलग से देने की बात कही गई। जिसके बाद सेवानिवृत बैंक अधिकारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार होने का आभास हुआ और उसने इसकी शिकायत साइबर थाना में दी।

उधर इस मामले की पुष्टि करते हुए साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के ए.एस.पी. प्रवीण धीमान ने बताया कि सेवानिवृत बैंक अधिकारी द्वारा थाना में दी गई शिकायत के आधार पर जांच प्रकिया शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top