CRIME

धर्मशाला : आपसी कहासुनी में चलाई गोली, बाल-बाल बचा युवक

धर्मशाला, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । धर्मशाला के कोतवाली बाजार में बीती देर रात को सड़क में मामूली कहासुनी के बीच पंजाब से आए कुछ युवकों ने स्थानीय युवकों पर रिवॉल्वर से गोली चला दी, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि गोली एक युवक के गले को छूकर निकल गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। घटना कोतवाली बाजार की है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना देर रात की है जब धर्मशाला के कोतवाली बाजार में स्थानीय युवकों और पंजाब से आए पांच-छह युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान, पंजाब के युवकों में से एक के साथ किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई।

देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान, पंजाब के युवकों में से एक ने रिवॉल्वर निकाल कर गोली चला दी। जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि गोली कैसे एक युवक के गले के बेहद करीब से गुजरी। अगर गोली थोड़ी और नीचे लगती, तो युवक की जान को खतरा हो सकता था।

आरोपियों की धर पकड़ को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी जारी : एसपी एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत टीम गठित कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली चलाने वाले हमलावरों और उनके वाहन की पहचान कर ली गई है। पुलिस की टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना शनिवार को देर रात 1.25 बजे घटी है। धर्मशाला पुलिस की गश्त रात 12 बजे तक ही होती है।

उधर इस घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इससे पहले भी जिले के कई इलाकों से अवैध हथियार बरामट किए जा चुके हैं। फिलहाल, पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top