धर्मशाला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल डीआईएफएफ का 14वां सीजन 30 अक्तूबर से दो नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल में इस बार भी विश्व भर सहित हिमालयन क्षेत्रों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। आयोजकों की ओर से डीआईएफएफ के 14वें सीजन के लिए पोस्टर को लांच कर दिया गया है। धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 14वां संस्करण 30 अक्तूबर से दो नवंबर 2025 तक तिब्बती चिल्ड्रन्स विलेज टीसीवी नड्डी अप्पर धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष के संस्करण में अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्मों, वृत्तचित्रों और लघु फिल्मों खासकर हिमालयन क्षेत्रों का एक और विविध और रोमांचक चयन किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही फिल्म निर्माण से संबंधित पैनल चर्चाएं, इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर और प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं के साथ रोमांचक मास्टरक्लास भी आयोजित किए जांएगे। डीआईएफएफ का आगाज वर्ष 2012 में किया गया था। फेस्टिवल आयोजक रीतू सरीन ने बताया कि डीआईएफएफ के 14वें सीजन का पोस्टर आल्फिया हसन व गायत्री शाह की ओर से तैयार किया गया है, जिसे जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में फिल्मों के चयन को लेकर कार्य चल रहा है, इसमें विश्व की बेहतरीन फिल्मों का चयन कर प्रदर्शित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
