HimachalPradesh

लगातार हो रही बारिश से धर्मशाला-गगल सड़क मार्ग रहा बाधित

धर्मशाला, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला में रविवार रात से जारी बारिश के चलते धर्मशाला-गगल सड़क मार्ग पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से यातायात करीब ढाई से तीन घंटे बाधित रहा। एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि रात करीब दो बजकर 35 मिनट पर ल्हासे गिरने की सूचना मिली थी, जिस पर राजोल से एनएच की जेसीबी को मंगवाया गया, जिसके चलते सुबह पांच बजे तक मलबा हटाने उपरांत इस मार्ग पर यातायात बहाल हो पाया। धर्मशाला-गगल मार्ग पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से रात को गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहनों को धर्मशाला आने व जाने के लिए वाया शीला-दाड़ी मार्ग से होते हुए गुजरना पड़ा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top