धर्मशाला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के साथ लगती सुधेड़ पंचायत में गोली मारकर की गई हत्या के मामले में अब पुलिस द्वारा मौके से जुटाए गए साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व डीएनए अहम कड़ी मानी जा रही है। उक्त सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा सभी विषयों की जांच व रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। बीते सोमवार को हुए इस प्रक्ररण में पिता की हत्या के आरोप में नाबालिग बेटे को पुलिस ने गुरदासपुर से हिरासत में लिया था जबकि सभी पहलूओं को लेकर पुलिस विभाग की ओर से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
उधर आरोपी नाबालिग बेटे को बुधवार को भी जुबनाईल जस्टिस कोर्ट में पेश नहीं किया गया। अब धर्मशाला पुलिस कल वीरवार को नाबालिग आरोपी को जुबनाईल कोर्ट में पेश करेगी।
गौरलतब है कि प्रदेश के जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगती सुधेड़ पंचायत के तिरयाला गांव में विनीत कुमार 45 की सोमवार को उनके ही नाबालिग बेटे ने बंदूक से बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसमें आरंभिक जांच में सबूतों व साक्ष्यों के आधार पर पिता की हत्या के आरोप में नाबालिग 17 वर्षीय बेटे को गुरदासपुर से पकड़ा था।
उधर एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर जुटाए गए साक्ष्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व डीएनए के सेंपल की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी पहलूओं को पुलिस की ओर से खंगाला जा रहा है। एएसपी ने बताया कि आरोपी नाबालिग को अब कल वीरवार को जुबनाईल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
