
लखनऊ,02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने रविवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में शिक्षक/स्नातक एमएलसी चुनाव बैठक में विगत कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी कार्य एवं कार्यक्रमों पर चर्चा की। धर्मपाल सिंह ने एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र की क्षेत्रशः समीक्षा की तथा क्षेत्र व जिला के संयोजक, सहसंयोजकों से संवाद करते हुए माइक्रो प्लानिंग का मंत्र दिया। प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि बूथ स्तर पर माइक्रो प्लानिंग से चुनाव प्रबंधन करना होगा, जिससे संख्यात्मक तथा गुणात्मक दृष्टि से परिणाम हमारे अनुकूल होंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह से प्रबंधन का चुनाव है, इसलिए अधिकतम मतदाता बनाना, मतदाताओं से सम्पर्क एवं संवाद करना तथा मतदान के दिन अधिकतम मतदान के लिए जुटने की रणनीति बनाकर काम करना होगा।धर्मपाल सिंह ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदाता बनाने की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही हमें विचार परिवार के साथ मिलकर काम करना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को योग्यता और क्षमता के आधार पर जिम्मेदारी सौंपना है। व्यापक रूप से लोगों को इस अभियान से जोड़ना है।धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश, क्षेत्र, जिला से लेकर विधानसभा, मंडल तथा बूथ स्तर तक सक्रियता, समन्वय तथा संवाद के साथ ही समीक्षा के फार्मूले पर काम करना है। शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय तथा विद्यालयों में पहुंचकर मतदाता बनाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे टारगेट तय करते हुए काम करने से काम आसान होता है। कॉलेजों की सूची तैयार करना है तथा टीम वर्क से मतदाता बनाने का काम करना है। स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए घर-घर पहुंचकर मतदाता बनाना है।धर्मपाल सिंह ने कहा कि वर्तमान में पार्टी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, सरदार पटेल 150वीें जयन्ती समारोह अभियान, वंदे भारत अभियान, विरसा मुुंडा जनजातीय गौरव अभियान के साथ ही मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहे हैं। हमें सभी अभियानों में सहभागिता के साथ ही मतदाता पुनरीक्षण अभियान में विशेष रूप से जुटना है। शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में निश्चित विजय के लिए लक्ष्य निर्धारित करके बड़ी संख्या में मतदाता बनाना है।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी चुनाव के प्रदेश संयोजक अमर पाल मौर्य ने विगत कार्यों का बिन्दुवार ब्यौरा बैठक में प्रस्तुत किया। प्रदेश महामंत्री संजय राय ने संचालन किया। एमएलसी चुनाव के सहसंयोजक के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी, त्रयम्बक त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि व बसन्त त्यागी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन