CRIME

शिमला में 21.52 ग्राम चिट्टा के साथ धरा मंडी का शख्स

Crime

शिमला, 28 जून (Udaipur Kiran) । शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एक तस्कर को चिट्टा सहित धर दबोचा। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय कुलदीप ठाकुर उर्फ मोनू पुत्र स्वर्गीय कृष्ण ठाकुर निवासी गांव सर्सकान, डाकघर बारोटी, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी के रूप में हुई है। वह वर्तमान में शिमला के लोअर विकासनगर में किराए के कमरे में रह रहा है।

पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से 21.52 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शिमला पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top