Madhya Pradesh

धारः एक ही छत के नीचे इंदौर के डॉक्टर्स ने 536 मरीजों की सोनोग्राफी कर दिया उपचार

वृहद स्वास्थ्य शिविर

– इंदौर सम्भागायुक्त की पहल पर दूसरे वर्ष में 5वाँ वृहद स्वास्थ्य शिविर टांडा में हुआ

इंदौर, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर सम्भागायुक्त दीपक सिंह की पहल पर दूसरे वर्ष का 5वाँ वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को संभाग के धार जिले के टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में बाग विकासखंड के जनजाति ग्राम टांडा में संभाग स्तरीय वृहद स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज इंदौर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर, सीएचएल अस्पताल इंदौर, गुजरात के धीरज हॉस्पिटल एवं बड़वानी के निजी चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ-साथ धार जिले की स्वास्थ्य टीम ने संयुक्त रूप से अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।

शिविर में कुल 4,233 मरीजों का समग्र उपचार किया गया। इनमें से 536 मरीजों की सोनोग्राफी, 265 मरीजों का नेत्र परीक्षण तथा 12 कैंसर से पीड़ित मरीजों का विशेष परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त 72 मरीजों के दांतों का उपचार, 191 मरीजों के चर्म रोग का परीक्षण, 84 मरीजों का नाक- कान-गला परीक्षण, 239 सिकल सेल स्क्रीनिंग, 7 मनोरोग के मरीजों की जांच, 154 शिशु रोग का परीक्षण, 136 हृदय रोग जांच, 30 ईको परीक्षण, 842 आयुष विभाग के मरीजों का उपचार किया गया।

उपचार के साथ ही शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए जोड़ा गया

शिविर में स्वास्थ्य जांच और उपचार के अलावा मध्य प्रदेश एवं भारत सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आवश्यक पंजीयन किया गया। इस दौरान 186 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 12 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल प्रस्तुत की। साथ ही 81 मरीजों का एक्स-रे परीक्षण भी किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 981 मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया।

यह शिविर जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मेड़ा ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किया जाएगा ताकि गरीब और आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकें।

जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल धाकड़ ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया और सफलतापूर्वक शिविर संपन्न होने पर सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद प्रेषित किया। सीएमएचओ डॉ. आर.के. शिंदे ने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया कि समय-समय पर रक्तदान अवश्य करें ताकि जरूरतमंदों को आवश्यक समय पर रक्त प्रदान करके उनकी जान बचाई जा सके।

शिविर में चिकित्सा अधिकारी मनावर डॉ. संजय कुमार मुवेल, खंड चिकित्सा अधिकारी कुक्षी डॉ. अभिषेक रावत, खंड चिकित्सा अधिकारी निसरपुर जितेंद्र दूधी, खंड चिकित्सा अधिकारी गंधवानी डॉ. बलवीर सिंह मंडलोई, डीपीएम वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, डीसीएम मुकेश मालवीय एवं जिले के समस्त विकासखंडों के अन्य कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरभद्र मुवेल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. नितिन श्रीवास्तव, बीपीएम जीतेन्द्र रावत व फार्मासिस्ट रंजना बघेल ने शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया। आभार व्यक्त जिला टीकाकरण अधिकारी धार डॉ. नरेंद्र पवैय्या ने किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top