Madhya Pradesh

धारः युवा संगम प्लेसमेंट मेले में 31 युवाओं का चयन

धारः युवा संगम प्लेसमेंट मेले में 31 युवाओं का चयन

धार, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के धार जिले में जिला रोजगार कार्यालय धार, प्राचार्य आय.टी.आय. एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र धार के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को शासकीय आईटीआई धार में युवा संगम प्लेसमेंट प्लेसमेंट ड्राइव मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा 31 युवाओं का चयन किया गया।

प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी जितेन्द्र सिंह बदनोरा ने बताया कि उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर में 12, युवाशक्ति स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 8, एसआरएफ में 3, एलआईसी इंडिया में 3, अल्ट्राटेक 4 एवं आयसर बग्गड़ में 1 का चयन किया गया।

संस्था के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट ड्राइव मे अनूप सिंगार, जगदीश मौर्य, इनेश सोलंकी, हरिओम अहिरवार, संतोष साकेत, प्रियंका दुबे, भगवान गोयल, अशरफ हुसैन, सतीश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, योगेन्द्र सोलंकी, पूनमचंद कनेल, संजय पाल, दिनेश अहिरवार, गिर्जेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top