
कठुआ, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला आयुष कार्यालय कठुआ ने रविवार को कार्यालय परिसर में धन्वंतरि जयंती बड़े उत्साह और भक्ति भाव से मनाई।
समारोह की शुरुआत जिला आयुष अधिकारी कठुआ डॉ. राकेश कुमार द्वारा पारंपरिक पूजा और हवन अनुष्ठान के साथ हुई, जिसमें दिव्य चिकित्सक और स्वास्थ्य एवं आरोग्य के प्रतीक भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद लिया गया। उनके साथ चिकित्सा अधिकारी डॉ. देस राज, डॉ. बोध पॉल, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. नितन शर्मा, डॉ. यश पॉल और विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और सभी के स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली के लिए सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
