
नाहन, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन में धन्वंतरि जयंती का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा के मार्गदर्शन और प्रभारी डॉ. नरेश चौहान की देखरेख में समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चन और आरती से हुई। डा0 नरेश ने जय माता ठारी कोचिंग सेंटर नाहन से आए लगभग 50 बच्चों को आयुर्वेद के अनुसार ड्रग और तंबाकू की लत के बारे में जानकारी दी गई और आजकल के युग मे चल रही तम्बाकू मुक्त अभियान बारे बचों को जागरुक किया। इसके पश्चाद् उपस्थित सभी लोगों को आयुष काढ़ा पिलाया गया और फल तथा मिठाइयाँ वितरित की गईं। जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा ने बताया की जिला सिरमौर के सभी सवास्थय केन्द्र मे आज धन्वंतरी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
