ENTERTAINMENT

धनुष ने शुरू की ‘डी54’ की शूटिंग, फर्स्ट लुक आया सामने

डी54

अभिनेता धनुष को हाल ही में फिल्म ‘कुबेर’ में एक भिखारी की भूमिका में देखा गया था। उनके शानदार अभिनय को खूब सराहा गया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा असर नहीं छोड़ सकी। अब धनुष एक बार फिर दर्शकों के बीच वापसी को तैयार हैं और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। इन्हीं में से एक है निर्देशक विग्नेश राजा की अगली फिल्म, जिसका फिलहाल वर्किंग टाइटल ‘डी54’ रखा गया है। अब इस फिल्म से धनुष का पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें उनका अंदाज़ काफी रहस्यमयी और इंटेंस नजर आ रहा है। फैन्स के बीच यह झलक तेजी से वायरल हो रही है और फिल्म को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

धनुष की अगली फिल्म ‘डी54’ से उनका पहला लुक सामने आ गया है, और इसने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा दिया है। पोस्टर में धनुष का बेहद इंटेंस और दमदार अवतार नजर आ रहा है। मेकर्स ने पोस्टर के साथ लिखा है, कभी-कभी खतरनाक बने रहना ही ज़िंदा रहने का एकमात्र तरीका होता है। इस लाइन ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। फिल्म की शूटिंग 10 जुलाई से शुरू हो चुकी है।

इसके अलावा धनुष के पास कई और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स भी हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ में नजर आएंगे, जो 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, साथ ही, आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में भी धनुष मुख्य भूमिका में होंगे, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार कृति सेनन के साथ बनेगी। ये फिल्म भी दर्शकों के लिए एक खास रोमांटिक अनुभव लेकर आने वाली है।———–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top