Haryana

झज्जर : हुड्डा की ताजपोशी पर धनखड़ का तंज, पहले अघोषित थे, अब घोषित हुए हुड्डा

बाढ़सा कैंसर इंस्टीटयूट में सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर में रक्तदाता के सम्मानित करते ओम प्रकाश धनखड़।

झज्जर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का आधिकारिक नेता बनाए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले वह अघोषित नेता थे, अब घोषित हो गए हैं। नरेन्द्र यादव को भी हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान दी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देखो कितनी अच्छी पार्टी है, जिसे जो पहले से चला रहा होता है, उसे बाद में आधिकारिक बना देती है। अब देखते हैं कि कांग्रेस भविष्य में कितना अच्छा कर पाती है। धनखड़ मंगलवार को बाढ़सा स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे थे।

एनसीआई में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए धनखड़ ने कांग्रेस व इनेलो पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इनेलो द्वारा साल 2029 में प्रदेश में सरकार बनाने के दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह दावा जल्दबाजी और हवाई कल्पना है। इतनी लंबी योजना बनाना ठीक नहीं। हरियाणा में अगले कई वर्षों तक भाजपा की ही सरकार बनती रहेगी। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतियों में पूरा भरोसा रखती है। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़े को प्रदेशभर में त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में विभिन्न सामाजिक और जनहित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें रक्तदान, स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और खेल प्रतियोगिताएं शामिल हैं। धनखड़ ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म को देखने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। साथ ही, उनके जीवन संघर्ष और कार्यशैली पर आधारित पुस्तकों को भी पढ़ा जा रहा है। यह अभियान केवल सेवा नहीं, बल्कि प्रेरणा लेने का माध्यम भी बन गया है। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना, जिला प्रेस प्रवक्ता गीतांशु चावला भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top