HimachalPradesh

धनेटा कॉलेज में दस प्रोफेशनल कोर्स होंगे शुरू

हमीरपुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जी ने नादौन विधानसभा क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात दी है। धनेटा गवर्नमेंट कॉलेज में दस प्रोफेशनल कोर्स शुरू होंगे। इन कोर्स में कुल 600 सीट होंगी। प्रति कोर्स 60 सीटें मंजूर की गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने टीचिंग-नॉन टीचिंग के 66 पद भी स्वीकृत कर दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। ये कोर्स इस कॉलेज में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से ही शुरू हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह ने 1 जुलाई को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में धनेटा में गवर्नमेंट कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की घोषणा की थी। उनकी घोषणा को उच्च शिक्षा विभाग ने तुरंत अमलीजामा पहनाते हुए 1 जुलाई को ही अधिसूचना जारी कर दी। मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप इस कॉलेज में बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए, टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, बीकॉम इंटर्नशिप एम्बेडेड, रोबोटिक्स, एनिमेशन एंड ड्रोन टेक्नोलॉजी, डाटा साइंस एंड क्लॉउड कंप्यूटिंग, फूड प्रोसेसिंग एंड क्वालिटी मैनेजमेंट, बीएड इंटेग्रेल कोर्स शुरू होंगे। बीबीए में 2, बीसीए में 3, एमबीए में 3, एमसीए में 3, टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट में 2, बीकॉम इंटर्नशिप एम्बेडेड में 2, रोबोटिक्स में 2, एनिमेशन एंड ड्रोन टेक्नोलॉजी में 2, डाटा साइंस एंड क्लॉउड कंप्यूटिंग में 2, फूड प्रोसेसिंग एंड क्वालिटी मैनेजमेंट में 2 व बीएड इंटेग्रेल कोर्स में 13 पद स्वीकृत किये गए हैं।

सुपरिटेंडेंट ग्रेड-1 व 2 का एक, सीनियर असिस्टेंट का एक, जेओआईटी व क्लास-4 के 4-4 पद मंजूर किए हैं। लेबोरेट्री 6 स्वीकृत की हैं। लेबोरेट्री स्टाफ में सीनियर लेक्चरर असिस्टेंट की 3, जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट की 3, लेबोरेट्री अटेंडेंट की 3, कंप्यूटर ऑपरेटर की 3 पोस्ट स्वीकृत की गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top