
रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को धनबाद जिला परिषद के अध्यक्ष शारदा सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की और राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से 15वें वित्त आयोग मद 2024-25 का बकाया और 16वें वित्त आयोग की राशि आवंटित करने तथा त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों को 14 विभाग एवं 29 विषय पर शक्ति प्रदान किए जाने के संबंध में पहल करने का आग्रह किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
