
धमतरी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।धमतरी जिले के प्रमुख गंगरेल बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे महानदी व सहायक नहर नालियों में पानी का बहाव जारी है। कैचमेंट एरिया में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। लगातार हो रही हल्की बारिश और बांधों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग ने जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए बांध से लगातार पानी छोड़ रहा है। गुरुवार को बांध में 2490 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई, जबकि लगभग चार हजार क्यूसेक पानी रेडियल और पेन स्टाक गेट से छोड़ा जा रहा है। गंगरेल बांध की कुल क्षमता 32.150 टीएमसी है, जिसमें अब तक 31.983 टीएमसी यानी 99.37 प्रतिशत पानी भर चुका है। दो रेडियल गेट से 2475 क्यूसेक, पेन स्टॉक गेट से 1650 क्यूसेक और हेड रेगुलेटर से 200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बांध से पानी छोड़ने का असर रूद्री बराज पर भी देखा जा रहा है, जहां से महानदी में सीमित मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। इसी तरह माड़मसिल्ली बांध की क्षमता 5.839 टीएमसी है, जिसमें 5.752 टीएमसी यानी 98.44 प्रतिशत पानी भर गया है। यहां 300 क्यूसेक की आवक और 221 क्यूसेक की निकासी दर्ज की गई है। दुधावा बांध में 10.192 टीएमसी की क्षमता के मुकाबले 9.371 टीएमसी (91.81%) पानी भरा है। यहां 1361 क्यूसेक की आवक बनी हुई है। वहीं सोंदूर बांध में 6.995 टीएमसी की क्षमता में से 5.404 टीएमसी (74.91%) पानी है। गुरुवार को यहां 694 क्यूसेक पानी की आवक और 654 क्यूसेक निकासी हुई।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
