

धमतरी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । आदिशक्ति मां अंगारमोती परिसर में आयोजित आदिवासी ध्रुव गोंड समाज ने 16 नवंबर को युवक–युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। इस बार इस आयोजन में समाजिक चेतना, संस्कार और सादगीपूर्ण विवाह को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। कार्यक्रम में दो विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक, समाज प्रमुखों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंच साझा किया और इसे समाज के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धमतरी के पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने कहा कि, आदिवासी समाज में सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण देखने मिलता है। यह समाज जागरूक, सजग और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहता है। आदिवासी ही इस क्षेत्र के मूल निवासी हैं। ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों से शादी योग्य युवक–युवती के परिवारों को अनावश्यक खर्चों से छुटकारा मिलता है। यह समाज के हित में एक बहुत बड़ा कदम है। सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि बेटे–बेटी की शादी को लेकर माता–पिता सदैव चिंतित रहते हैं। लड़कियाँ स्नातक और उच्च शिक्षित हो रही हैं, जिससे मनचाहा वर ढूंढना कठिन होता जा रहा है। ऐसे समय में युवक–युवती परिचय सम्मेलन करना वास्तव में पुण्य का कार्य है। युवा प्रभाग की कोशिशें कई परिवारों का जीवन सफल बना रही हैं। विधायक धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि महंगाई के इस दौर में परिजन बच्चों की पढ़ाई में बहुत खर्च कर देते हैं। यह सुखद है कि आज के युवा बिना दहेज के मनपसंद से विवाह कर रहे हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि आदिवासी समाज के विकास के लिए शासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कमार जनजाति के लिए मकान निर्माण से लेकर सभी योजनाओं को आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास हो रहा है। ऐसे युवाओं का यह आयोजन अत्यंत सराहनीय और समाज के हित में है। मां अंगारमोती ट्रस्ट अध्यक्षजीवराखन मरई ने कहा कि इस आयोजन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि युवक–युवती और उनके परिजनों की स्पाट काउंसिलिंग तुरंत हो जाती है, जिससे निर्णय सरल और प्रभावी बनते हैं। कांग्रेस नेता बीरेश ठाकुर ने कहा कि
आज भौतिक दुनिया तेजी से बदल रही है, लेकिन अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाए रखना ही किसी समाज की पहचान है। गोंड समाज ऐसा करके उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़िया क्रांति समाज के अध्यक्ष निखलेश दीवान, जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनोद नागवंशी, अकबर राम कोर्राम, मोहन कोमरे, माधव सिंह ठाकुर, तरुण नेताम, हेमलाल ठाकुर, जयपाल ठाकुर, गेवा राम नेताम, ललित ठाकुर, ईश्वरी नेताम, हेमलता नागवंशी, चन्द्रकला नेताम, राधेश्याम नेताम, एच.आर. ध्रुव, उदय नेताम, ठाकुर राम नेताम, देवानंद नेताम, नरोत्तम ध्रुव, कुलंजन सिंह मंडावी, कुलेश्वर छैदेया, सजल नाग, ढालू राम ध्रुव, कृष्णा नेताम, रामेश्वर मरकाम, तिजेंद्र कुंजाम, वेदप्रकाश ध्रुव, बंटी मरकाम, नीलू छैदेया, हेमन्त ध्रुव, पार्वती कोर्राम, एवल नेताम, दिग्विजय ध्रुव, इंदल मरकाम, सत्यवान ध्रुव, युवराज मरकाम सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा