
धमतरी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । 14 नवंबर को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की भीड़ कलेक्टर कार्यालय पहुंची। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कृषि विस्तार अधिकारियों ने समिति प्रबंधक के प्रभार सौंपकर धान खरीद का कार्य कराने के लि उपार्जन केन्द्रवार सभी अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति को स्थगित करने की मांग की है, क्योंकि उनके पास इस कार्य को करने संबंधी किसी तरह का अनुभव नहीं है।
छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिन्हा समेत जिले के कई कृषि अधिकारी 13 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों ने कहा है कि धान खरीद के कार्य में उन्हें कई तरह की दिक्कतें आएगी। धान खरीद कार्य के लिए जिस भी अधिकारी की नियुक्ति किया जाना है, उन्हें वित्तीय कार्याें का अनुभव होना जरूरी है। धान खरीद का कार्य तथा ऋण वसूली का कार्य दोनों एक साथ संपादित किया जाता है, इसका उन्हें किसी तरह अनुभव नहीं है। ऐसे में कार्य में गलती हो सकती है। इसका पूरा आरोप नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों पर आएगा, भविष्य में उनके लिए बड़ी समस्या का कारण बनेगा। वहीं धान खरीद के बाद भंडारण के साथ वजन में आने वाली समस्याओं के लिए अभी तक कोई समाधान नहीं आया है, ऐसे कई दिक्कतें है। इसे ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्तिकरण को समाप्त करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा