Chhattisgarh

धमतरी:आयुष्मान भारत योजना से नन्दा हास्पिटल का पंजीयन तीन माह के लिए निलंबित

कलेक्ट्रेट कार्यालय धमतरी।

धमतरी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) ।आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राप्त शिकायत पर जिला एवं राज्य स्तर से की गई जांच में धमतरी स्थित नन्दा हास्पिटल को दोषी पाए जाने पर उसका पंजीयन आगामी तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

शिकायतकर्ता संजय पटेल ने आरोप लगाया था कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत नन्दा हॉस्पिटल द्वारा उपचार के दौरान अतिरिक्त नगद राशि वसूली गई। शिकायत की जांच उपरांत जिला कार्यालय एवं राज्य नोडल एजेंसी द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। राज्य नोडल एजेंसी, नवा रायपुर के परियोजना संचालक (आभायो) द्वारा सात नवंबर को जारी पत्र के अनुसार, शिकायत सत्य पाए जाने पर नन्दा हॉस्पिटल को योजना से तीन माह के लिए निलंबित करने तथा हितग्राही से वसूली गई 32,500 (बत्तीस हजार पांच सौ रुपये) की राशि वापस करने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेशानुसार आगामी तीन माह की अवधि में नन्दा हॉस्पिटल, धमतरी में किसी भी आयुष्मान कार्डधारी मरीज का इलाज नहीं किया जा सकेगा। जिला प्रशासन ने यह सूचना जनहित में जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि यदि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो उसकी जानकारी तत्काल संबंधित कार्यालय को दें।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा