Chhattisgarh

धमतरी पुलिस ने दिया सुरक्षित समाज का संदेश

कार्यक्रम को संबोधित कार्टर हुए पुलिस अधिकारी ।
कार्यक्रम  की प्रस्तुति देते हुईं छात्राएं।

धमतरी धमतरी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना मगरलोड द्वारा ग्राम जामली स्थित दंतेश्वरी चौक में आज रविवार को नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने जहां नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी, वहीं बढ़ते साइबर अपराध और यातायात नियमों के पालन पर भी विशेष बल दिया।

इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल मोहंदी के स्काउट-गाइड छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गीत, नाटक और नारों के माध्यम से उन्होंने समाज को यह संदेश दिया कि नशा जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है और इससे दूर रहना ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। छात्रों की इन प्रस्तुतियों को ग्रामीणों ने सराहा और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए। पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या संदेश पर विश्वास न करें, ओटीपी, बैंक डिटेल और पासवर्ड किसी को न बताएं। साथ ही किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। वहीं यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने ओवरस्पीडिंग और नशे की हालत में वाहन न चलाने की चेतावनी भी दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और ग्रामीणजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। सभी ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहेंगे, बल्कि समाज को नशा मुक्त बनाने में भी योगदान देंगे।

बैंक ठगी से बचाव के लिए विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया। थाना प्रभारी मगरलोड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मगरलोड शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार साहू के साथ मिलकर ग्रामीणजनों को बैंक खातों की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बैंक खाते की गोपनीय जानकारी साझा न करें और संदिग्ध लेन-देन की स्थिति में तुरंत बैंक एवं पुलिस से संपर्क करें।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top