
धमतरी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीते दो दिनों से हुई वर्षा के कारण धमतरी शहर से लेकर गांव तक की गलियों में पानी जमा हो गया। इससे लोगों की आवाजाही बाधित हुई। गरज-चमक के साथ घंटे भर हुई तेज वर्षा से कुरुद नगर की निचली बस्ती के कई घरों में पानी जमा हो गया। बिना जांच परख के नाली निर्माण किए जाने के कारण इस तरह की स्थिति बन रही है।
धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक में घंटे भर की बारिश से दानीपारा, पचरीपार, तहसीलपारा, संजय नगर, बैगापारा, इंदिरा नगर जैसे कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। सिविल अस्पताल के प्रवेश द्वार सहित आसपास के घरों में नाली का पानी घुसने लगा। इसी तरह पुरानी मंडी स्वीपर कॉलोनी का भी कुछ ऐसा ही हाल था। दानीपारा जाने वाली सड़क जलमग्न हो गई। नगर के राहुल सोनकर, जय कुमार चंद्रकार, सोहन साहू का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व अधिकारियों की लापरवाही के कारण नाली निर्माण के समय लेवल का ध्यान नहीं रखा गया। इसी कारण से नालियों से पानी का बहाव तेजी से नहीं हो पा रहा है। कई जगह सड़क लेवल से ऊंची नालियों की दीवार बना दी गई है। पानी के विपरीत बहाव के कारण जलमराव हो रहा है। किनारे बनी सड़क और नाली भी लबालब हो गई। जिससे लोगों को दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। नगर में इस तरह की स्थिति हर साल वर्षा के मौसम होती है।
निकासी नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण शहर की प्रमुख निकासी नालियां कचरे से पट गई हैं। डिस्पोजल पालीथिन के कारण नालियां जाम हो गई है। इससे पानी का बहाव सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। वर्षा जल के सही बहाव के लिए नालियों में जमा डिस्पोजल पालीथिन की सफाई होनी चाहिए। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कहा कि कुरुद नगर की निकासी नालियों की नियमित सफाई कराई जाती है। जिन स्थानों में पानी जमा है, वहां फिर से सफाई कराई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
