Chhattisgarh

धमतरी : नशा शरीर व और मन के साथ परिवार को पहुंचाता है नुकसान

कार्यक्रम के दौरान खरेंगा स्कूल में उपस्थित विद्यार्थी।

धमतरी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग धमतरी के सहयोग से जननी सेवा संस्थान अर्जुनी, राष्ट्रीय सेवा योजना खरेंगा इकाई तथा गायत्री शक्तिपीठ धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।

मुख्य वक्ता के रूप में नारायण कौशिक जिला प्रभारी किशोर कौशल अभियान ने कहा कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि यह परिवार और समाज पर भी विपरीत असर डालता है। कार्यक्रम में छात्रों को नशे से दूर रहने तथा समाज को इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम को लक्ष्मण यादव सेवानिवृत्त प्राचार्य, जिला सचिव भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा), मैंकूराम निषाद सचिव ग्राम पंचायत खरेंगा, अनीता वैद्य (प्राचार्य), शेषनारायण गजेंद्र कार्यक्रम अधिकारी, थनेश्वर चक्रधारी तथा कुमारी किरण निषाद ने भी संबोधित किया। जागरूकता कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज के अन्य लोगों को भी इससे बचने की प्रेरणा देंगे। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना तथा नशा मुक्त समाज की दिशा में जनजागरण फैलाना रहा।

कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार यादव, प्रफुलनाथ योगी, एम.के. रत्नाकर, प्रभुलाल सिन्हा, टमेश्वरी, पुरुषोत्तम, गणेश्वर, गेतेंद्र, लेनिशा और ओंकार सहित अनेक व्याख्याताओं एवं एनएसएस इकाई के छात्र मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top