
धमतरी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । घर से लापता एक युवती की लाश नहर किनारे मिली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मौत का कारण जानने जुटी हुई है।
अर्जुनी थाना से मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर की सुबह ग्राम बोड़रा नहर किनारे ग्रामीणों ने एक युवती की लाश देखा। शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस में दी। पुलिस के पहुंचने के बाद शव नहर से बाहर निकाला गया। कुछ समय तक शव की शिनाख्ती नहीं हो पा रही थी। शव की तस्वीर इंटरनेट पर प्रसारित किया गया, तो शव की शिनाख्ती पुलिस ने विंध्यवासिनी वार्ड निवासी सोनल राव 24 वर्ष पिता संतोष राव के रूप में की है। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराया। अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतिका पिछले दो दिनों से घर से लापता थी। इसकी गुमशुदगी सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई थी। बताया गया है कि सोनम टोस्ट फैक्ट्री में काम करती थी। युवती की मौत का कारण जानने पुलिस जुट गई है। एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि युवती की मौत कैसे हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
