
धमतरी
, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) ।ग्राम पंचायत डोड़की के ग्रामीण शुक्रवार को विभिन्न समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक स्कूल में एक अतिरिक्त शिक्षक व्यवस्था करने की मांग की। इसके साथ ही रोड किनारे अतिक्रमण और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सरपंच रामबती सिन्हा एवं उपसरपंच नोमेश सिन्हा ने बताया कि
ग्राम शंकरदाह नहर पुल के नीचे से ग्राम डोड़की पहुंच मार्ग के दोनों ओर
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। इस
मार्ग में अव्यवस्थित एवं बेतरतीब वाहन पार्किंग किया जाता है। जिसके चलते
यह मार्ग बाधित हो जाता है। जिससे आने-जाने वालों को काफी कठिनाईयों का
सामना करना पड़ता है। इससे दुर्घटना का भय भी बना रहता है। शासन – प्रशासन
इस पर तत्काल उचित कार्रवाई करें। इसके साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला डोड़की
में दो शिक्षक पदस्थ थे। 15 अक्टूबर को एक सहायक शिक्षक एलबी के निलंबित
होने के कारण यह शाला एकल शिक्षकीय हो गया है। जिससे स्कूली बच्चों का
भविष्य अंधकारमय हो गया है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसके
चलते अभिभावकों एवं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। स्कूली छात्रों के
भविष्य को देखते हुए तत्काल प्रभाव से एक शिक्षक की व्यवस्था की जाए। ताकि
अध्यापन कार्य में सहयोग मिल सके। शिक्षक की व्यवस्था नहीं होने पर
ग्रामीण, अभिभावक एवं छात्र मिलकर आंदोलन करेंगे। गांव में कुछ लोगों के
द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा
है। स्कूली छात्र और गांव के युवा शराब के गिरफ्त में जा रहे हैं। जिला
प्रशासन से इस पर तत्काल रोक लगाने और संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की
मांग करते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा